गैस एजेंसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 12 सिलेंडर फटे; धमाकों से गूंजा इलाका

अलवर यहां बानसूर इलाके में स्थित गैस एजेंसी में गुरुवार देर रात आग लग गई। हादसे में एजेंसी में रखे हुए 12 सिलेंडर फट गए। एक के बाद एक सिलेंडर फटने से पूरा इलाका धमाकों की आवाज से दहल गया। हादसे के वक्त एजेंसी में कोई नहीं था। शुरुआती जांच में हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।


 


पुलिस ने बताया कि गैस एजेंसी रिहायशी इलाके से दूर स्थित है। ऐसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। एजेंसी में 18 सिलेंडर रखे हुए थे, जिसमें से 12 फट गए। गनीमत यह रही कि एजेंसी के आसपास काफी पेड़ हैं। इसके चलते आग फैली नहीं। बिजली विभाग ने एहतियातन पूरे कस्बे की आपूर्ति बंद कर दी।